कन्नौज, नवम्बर 3 -- छिबरामऊ, संवाददाता। शासन के निर्देश पर आपदा मित्र के लिए ग्राम पंचायत में संचालित स्वयं सहायता समूह में शामिल तीन महिलाओं को आपदा मित्र बनाया जाना है। इसको लेकर उन्हें लखनऊ में होने वाले 12 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में संचालित महिला स्वयं सहायता समूह में शामिल तीन एक्टिव महिलाओं को आपदा मित्र के लिए चयन किया जाना है। ऐसे में एडीओ आईएसबी ने पिछले दिनों ब्लॉक क्षेत्र के चारों कलस्टर अकबरपुर, कसावा, विशुनगढ़, छिबरामऊ देहात की बीएमएम (ब्लॉक मिशन मैनेजर) को एक्टिव महिलाओं के शीघ्र चयन किए जाने को लेकर निर्देश दिए थे। एडीओ आईएसबी ने बताया कि श्रीगौतम बुद्ध महिला स्वयं सहायता समूह की रचना देवी, भोले बाबा महिला स्वयं सहायता समूह की कुसुमलता व श्रीशिवाय महिला स्वयं सहायता समूह की भावना सि...