नई दिल्ली, सितम्बर 3 -- लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से बाढ़ पीड़ित राज्यों के लिए राहत पैकेज देने की मांग की है। प्रधानमंत्री से आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में हालात बेहद चिंताजनक है। ऐसे में प्राकृतिक आपदा की मार झेल रहे राज्यों को फौरन विशेष राहत पैकेज जारी किया जाए। राहुल ने एक्स पर पोस्ट के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि पंजाब में बाढ़ ने भयंकर तबाही मचाई है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी स्थिति बेहद चिंताजनक है। ऐसे मुश्किल समय में प्रधानमंत्री का ध्यान और केंद्र सरकार की सक्रिय मदद बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हजारों परिवार अपने घर, जीवन और अपनों को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इन राज्यों खासकर किसानों के लिए विशेष राहत प...