देहरादून, जनवरी 14 -- लक्सर। कांग्रेस के पूर्व दर्जाधारी रविंद्र सिंह आनंद ने लक्सर में बाढ़ की दृष्टि से संवेदनशील कई गांव का दौरा कर किसानों और मजदूरों का हालचाल जाना। उन्होंने सरकार पर 2025 के आपदा प्रभावित परिवारों की सुध न लेने का आरोप लगाते हुए उनके बिजली के बिल तत्काल माफ करने की मांग की। कांग्रेस सरकार में दर्जाधारी राज्य मंत्री रविंद्र सिंह आनंद ने मंगलवार को लक्सर क्षेत्र के हबीबपुर कुड़ी, गिद्धावाली, महाराजपुर खुर्द, महाराजपुर कलां, डुमनपुरी, रामपुर रायघटी, कबूलपुरी रायघटी, बालावाली, बहादराबाद, नंदपुर, कलसिया, पंडितपुरी व सोंपरी समेत करीब 15 गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गांव के किसानों और मजदूरों से बात करके 2025 में आई बाढ़ आपदा के हालात की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने कस्बे में देर शाम पत्रकारों से बात की। बताया कि ज...