पौड़ी, जुलाई 15 -- आपदा से क्षतिग्रस्त सरकारी परिसंपत्तियों को लेकर मंगलवार को आयोजित बैठक में एडीएम ने कहा कि शासन के निर्धारित मानकों के अनुरूप ही क्षति का मूल्यांकन तैयार किया जाए। एडीएम अनिल गर्ब्याल ने कहा कि जिन परिसंपत्तियों को दैवीय आपदा के दौरान क्षति पहुंची है, उनकी रिपोर्ट तहसील या जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय में दर्ज कराई जाएं और जियो टैग फोटोग्राफ्स अनिवार्य रूप से दी जाए। कहा कि बजट मिलते ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि महीने में दो बार संबंधित अधिकारियों के साथ आपदा उपरांत आवश्यकताओं का मूल्यांकन (पीडीएनए) की बैठक ले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...