विकासनगर, सितम्बर 18 -- सहसपुर विकासखंड में गत कई दिनों से हो रही भारी बारिश और अतिवृष्टि के कारण क्षेत्र के प्रमुख मार्ग नंदा की चौकी, मसूरी मार्ग, गढ़ी कैंट रोड, किमाड़ी मार्ग, पौंधा रोड आदि बाधित हो चुके हैं। ऐसे हालात में विद्यार्थियों और शिक्षकों का ब्लॉक स्तरीय एवं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता स्थल तक पहुंचना कठिन और असंभव हो गया है। ऐसे में प्राथमिक शिक्षक संघ व जूनियर हाईस्कूल शिक्षक ब्लॉक सहसपुर ने प्रस्तावित ब्लॉक स्तरीय और जनपद स्तरी खेलकूद प्रतियोगिताओं को स्थगित करने की मांग की है। दोनों संघों की हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि ब्लॉक में 23-24 सितम्बर को ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता तथा 26-27 और 28 सितम्बर को जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता प्रस्तावित है। लेकिन आपदा के कारण ब्लॉक के कई मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जिससे छा...