रुद्रप्रयाग, सितम्बर 5 -- नंदाष्टमी के पावन मौके पर आयोजित होने वाले जागतोली दशज्यूला महोत्सव का प्रदेशभर में आई आपदा के चलते सादगी से मनाया गया। अंतिम दिन मेले में स्कूली बच्चों के साथ ही महिला मंगल दलों से जुड़ी महिलाओं ने प्रस्तुतियां दी। मां नंदा देवी की पूजा-अर्चना के साथ शुरू हुए मेले में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। आयोजन समिति के अध्यक्ष जयवर्धन काण्डपाल ने बताया कि इस वर्ष प्रदेश में आई आपदाओं के चलते जन-धन की भारी हानि हुई है। ऐसे में महोत्सव को भव्य रूप से मनाना संभव नहीं था, इसलिए सभी कार्यक्रम सीमित और संयमित रखे गए। स्थानीय विद्यालयों के बच्चों और महिला मंगल दलों की लंबे समय से की जा रही तैयारियों को देखते हुए महज उनके कार्यक्रमों को सादगी से संपन्न कराया गया। उन्होंने बताया कि मेले में एकत्रित धन का कुछ अंश समिति द्वारा आपदा...