अररिया, सितम्बर 14 -- दिव्यांगजनों के लिए आपदा सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन बुनियाद केंद्र अररिया सदर एवं बुनियाद केंद्र फारबिसगंज में मिला प्रशिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम में अररिया में 57 एवं फारबिसगंज में 49 लाभार्थी हुए शामिल अररिया, संवाददाता समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित बुनियाद केंद्रों में दिव्यांगजनों को आपदा सुरक्षा से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। बुनियाद केंद्र अररिया सदर एवं बुनियाद केंद्र फारबिसगंज में उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन नवीन कुमार के नेतृत्व में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांगजनों को आपदा की स्थिति में आत्मरक्षा, बचाव एवं जीवन रक्षा के व्यावहारिक उपायों से सजग बनाना था। कार्यक्रम में डीपीएम द्वारा दिव्यांगजनों को आपदा से सुरक्षा हेतु प्रेरित किया। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित एसडीआरएफ ...