दरभंगा, सितम्बर 13 -- घनश्यामपुर। कमला बलान नदी के जलस्तर में आ रही उफान से घनश्यामपुर प्रखंड के दस गांव बाढ के पानी से घिर गए हैं। नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में हो रही भारी बरसात से नदी का जलस्तर लाल निशान को पार कर गया है। प्राप्त सूचना के मुताबिक नदी का पानी झंझारपुर में खतरे के निशान से 80 सेंमी ऊपर बह रहा है।प्रखंड के बाऊर, कैथाही, नवटोलिया, बैजनाथपुर, कनकी मुसहरी, गिदराही, रसियारी पुनर्वास टोल, लगमा मुसहरी, जमरी डीह टोल आदि गांवों का सड़क संपर्क प्रखंड मुख्यालय से भंग हो गया है। गांव की मुख्य सड़कें डूबी हुई हैं। इसके साथ ही बाऊर-घनश्यामपुर प्रधानमंत्री ग्राम्य सड़क पर तीन से चार फीट तक पानी बह रहा है। पानी और अधिक बढने की आशंका से बाढ प्रभावित गांवों के लोग सहमे हुए हैं। गांव के निचले इलाके में बसे लोग बाल बच्चे, मवेशियों सहित ऊंचे ...