अमरोहा, सितम्बर 23 -- अमरोहा। सोमवार को स्थानीय प्रशिक्षण संस्थान में आपदा प्रबंधन विषय पर विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला आपदा विशेषज्ञ ने जिले की प्रमुख आपदाओं एवं उनके प्रभावी प्रबंधन के विषय पर विस्तृत जानकारी दी। संभावित भूकंप, बाढ़, अतिवृष्टि, आकाशीय विद्युत, आगजनी, रासायनिक दुर्घटनाओं समेत अन्य विभिन्न आपदाओं की प्रकृति, उनके प्रभाव एवं उनसे बचाव के लिए आवश्यक कदमों की जानकारी दी। आपदा की स्थिति में तत्काल राहत एवं बचाव कार्य, समन्वित प्रयास, विभागवार जिम्मेदारियां, सामुदायिक सहभागिता, प्रारंभिक चेतावनी तंत्र व राहत सामग्री प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी प्रशिक्षित किया गया। अंत में डायट प्रशिक्षण समन्वयक ने आपदा विशेषज्ञ का आभार जताते हुए कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से जिले स्तर पर आपदा जोखिम न्यूनीकरण की दिश...