देहरादून, जुलाई 13 -- आपदा प्रबंधन में हिमाचल के अनुभव का लाभ मिलेगा उत्तराखंड को हिमाचल की प्राकृतिक आपदाओं व उससे निपटने की तैयारियों अध्ययन कर वापस लौटी उत्तराखंउ के विशेषज्ञों की टीम देहरादून, विशेष संवाददाता प्राकृतिक आपदाओं के कहर से जूझ रहे हिमाचल के अनुभव का लाभ उत्तराखंड को भी मिलेगा। उत्तराखंड के विशेषज्ञों ने हिमाचल के विभिन्न आपदा प्रभावित क्षेत्रों में करीब तीन दिन तक बारीकी से हालात का जायजा लिया और हिमाचल के आपदा प्रबंधन विभाग के राहत-बचाव आपरेशन को जाना। उत्तराखण्ड भूस्खलन न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केन्द्र-यूएलएमएमसी के निदेशक डॉ.शांतनु सरकार के अनुसार हिमाचल प्रदेश का अध्ययन करने के बाद टीम वापस लौट आई है। जल्द ही शासन को रिपोर्ट सौंप दी जाएगी। मालूम हो कि मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन ने आठ जुलाई को यूएसडीएमए में आपदा प्रबंधन विभा...