हाथरस, दिसम्बर 26 -- हाथरस। अगस्त माह में उत्तराखंड के सेना कैम्प में तैनात मुरसान क्षेत्र के जवान सचिन पौनियां को प्रशासन द्वारा अनंतिम रूप से मृत मान लिया गया है। इस सम्बंध में किसी को आपत्ति होने पर वह 30 दिन के उप जिला मजिस्ट्रेट हाथरस सदर के कार्यालय में अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है। कार्यालय की तरफ से जारी की गई सूचना में बताया गया है कि दिनांक 5 अगस्त को उत्तराखण्ड राज्य के जनपद उत्तरकाशी की तहसील भटवाडी के ग्राम हर्षिल के तेलगाड गदेरे में आयी बाढ़ व मलबे की घटना के बाद लापता हुये 14 वीं बटालियन दी राजपूताना राईफल्स, हर्षिल के अग्निवीर सचिन पौनियां पुत्र चन्द्रवीर सिंह निवासी ग्राम करील को उपजिला मजिस्ट्रेट, भटवाडी उत्तरकाशी के द्वारा मृत्यु की अनुमानित धारणा के आधार पर अंतिम रुप में मृत घोषित किया गया है। किसी व्यक्ति को मृत घोषित...