महाराजगंज, जनवरी 14 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जनपद में विधानसभा विशेष मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत मतदाता सूची को फिल्टर करने की तैयारी तेज हो गई है। जिले में करीब 2 लाख 3 हजार 872 मतदाता ऐसे पाए गए हैं, जिनकी मैपिंग नहीं हो पाई है। अब ये सभी मतदाता निर्वाचन विभाग के रडार पर हैं। इन मतदाताओं को नोटिस जारी कर अपनी पहचान व पते का साक्ष्य देना होगा। नोटिस के जवाब के अलावा दावे व आपत्तियों पर सुनवाई के लिए अतिरिक्त सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। ये अधिकारी 28 फरवरी तक प्रतिदिन सुनवाई करेंगे और आपत्तियों का निस्तारण करेंगे। एक-एक अधिकारी को 20-20 बूथों की जिम्मेदारी सौंपी गई है ताकि कोई भी अपात्र सूची में न रहे। यदि वे तय समय सीमा में संतोषजनक जवाब नहीं देंगे, तो उनका नाम मतदाता सूची से हमेशा के लिए...