लखीमपुरखीरी, अगस्त 26 -- सोशल मीडिया पर वायरल एक आपत्तिजनक वीडियो की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। यह टीम पड़ताल करेगी कि वीडियो कहां का है और इसमें दिख रहे लोगों का किस जगह से संबंध है। सोमवार को सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक युवक व युवती आपत्तिजनक स्थिति में दिख रहे हैं। वीडियो वायरल करने वाले इसे जिला अस्पताल का होने का दावा कर रहे हैं। पर इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। पर चर्चाओं और आरोपों को देखते हुए वीडियो को लेकर जांच टीम जिला अस्पताल के सीएमएस ने गठित की है। सीएमएस डा. आरके कोली ने बताया कि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह वीडियो कहां का है। कुछ मिनट के वीडियो से कुछ स्पष्ट नहीं हो रहा है। इसके लिए तीन सदस्यों की टीम बना दी है। इसमें डा.आदिब, डा.पूनम और मैट्रर्न रे...