जमशेदपुर, मई 27 -- परसूडीह में एक महिला का आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले की पुलिस जांच कर रही है। इस घटना से महिला की सामाजिक छवि को ठेस पहुंची है और मानसिक आघात भी हुआ है। इसको लेकर अब पुलिस आरोप पत्र दाखिल करने की तैयारी में है। जांच साइबर थाना की पुलिस कर रही है। पीड़िता की ओर से परसूडीह थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, एक स्थानीय महिला (आरोपी) ने पहले पीड़िता से जान-पहचान बनाई और फिर निजी तस्वीरें प्राप्त कर उन्हें बिना अनुमति के सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। इससे संबंधित साक्ष्य पीड़िता द्वारा पुलिस को उपलब्ध कराए गए हैं, जिनमें चैट रिकॉर्ड, वायरल फोटो और संदिग्ध के सोशल मीडिया अकाउंट्स के स्क्रीनशॉट शामिल हैं। आरोपी की पहचान कर ली गई है और पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। साइबर सेल द्वारा वायरल फोटो के स्रो...