पीलीभीत, जुलाई 8 -- ताजियों के जुलूस में किसी ने फोटो खींच लिया। फोटो एडिट करने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने के आरोप में लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कई लोगों को हिरासत में ले लिया। बाद में कुछ संभ्रात लोगों ने एक बच्चे की गलती बताते हुए मामला शांत करा दिया। गांव दौलतपुर में रविवार को ताजियों के जुलूस के दौरान किसी ने ताजियों के जुलूस का फोटो खींच लिया। जुलूस के फोटो को एडिट कर आपत्तिजनक बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सोमवार को वायरल फोटो को देखकर समुदाय में आक्रोश फैल गया। लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कई लोगों को हिरासत में ले लिया। दूसरे समुदाय के लोग बड़ी संख्या में थाने पहुंचे ...