कौशाम्बी, दिसम्बर 18 -- मंझनपुर, संवाददाता। संदीपन घाट थाना क्षेत्र के पन्नोई निवासी निर्वेद सिंह यादव ने बताया कि प्रयागराज के कंधईपुर का रहने वाला सौरभ यादव इंस्टाग्राम व उसके और उसके परिवारीजनों के खिलाफ आए दिन आपत्तिजनक पोस्ट करता है। इस काम में आरोपी का पिता जसवंत यादव भी उसका सहयोग करता है। मना करने पर आरोपी पिता-पुत्र जानलेवा धमकी देते हैं। आरोपियों की हरकत से पूरा कुनबा परेशान है। मामले की शिकायत पर मुकदमा कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...