बगहा, अगस्त 31 -- बगहा नगर प्रतिनिधि। दरभंगा में राहुल तेजस्वी की मंच से पीएम मोदी की मां पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना महा गठबंधन की ओछी मानसिकता को दर्शाता है। ऐसा करने वालों को बिहार की जनता इस बार सबक सिखाएगी। उक्त बातें कर बगहा विधायक राम सिंह ने कहीं। वे शनिवार को भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। उसके बाद भाजपा युवा मोर्चा एवं महिला प्रकोष्ठ की ओर से पीएम मोदी की मां पर आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में मार्च किया गया एवं दोनों ही प्रकोष्ट के लोगों के द्वारा रेलवे ढाला के समीप राहुल गांधी एवं तेजस्वी यादव का पुतला दहन कर इसका पूरजोर विरोध किया गया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल एवं तेजस्वी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं अपने संबोधन में कहा कि बिहार का एक-एक बेटा, हर माँ के ...