नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- सरकार ने GST कम करके ग्राहकों को इस फेस्टिव सीजन बड़ी सौगात दी है। इसके चलते कारों की कीमतों लाखों रुपए तक की कटौती हुई है। सभी कंपनियां इस कटौती को अपने-अपने तरीके से और भी बेहतर बना रही हैं। इस बीच, महिंद्रा की न्यू BE6 इलेक्ट्रिक SUV को फ्री जीतने का भी गोल्डन मौका आ गया है। हालांकि, ये मौका महिंद्रा की तरफ से नहीं मिल रहा। दरअसल, टेक कंपनी टेक्नो अपने ऑल न्यू POVA स्मार्टफोन पर 100 करोड़ रुपए के रिवॉर्ड पैक लेकर आई है। इसकी कीमत 15,999 रुपए है। जिसमें एक भाग्यशाली ग्राहक को महिंद्रा BE6 जीतने का मौका मिलेगा। कंपनी का ये ऑफर 22 सितंबर से 31 अक्टूबर तक चलेगा। बता दें कि BE6 बहुत पॉपुलर इलेक्ट्रिक SUV है, जो महज 135 सेकंड में 'आउट ऑफ स्टॉक' हो गई थी।महिंद्रा BE 6 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस कंपनी का दावा है कि 79k...