नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- सीएम योगी आदित्यनाथ ने कफ सिरप केस को लेकर सोमवार को विधानसभा में समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार की कार्रवाई जब आगे बढ़ेगी तो बहुत सारे लोग फातिहा पढ़ने जाएंगे वहां लेकिन हम ऐसी कार्रवाई करेंगे कि किसी को फातिहा पढ़ने लायक भी नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि इस मामले में 77 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जो भी अपराधी होगा वो बचने नहीं पाएगा। सीएम योगी ने बताया कि इस मामले में प्रदेश के आईजी लॉ एंड आर्डर की अध्यक्षता में एक एसआईटी गठित की है। हमारी कार्रवाई लगातार चल रही है। इस मामले में जो भी अपराधी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई सरकार करेगी। सीएम योगी ने सपा पर इस मामले में गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे संबंधित एक भी मौत का मामला उत्तर प्रदेश में सा...