नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- क्रिकेट में टेक्नॉलजी का इस्तेमाल फैसलों में गलती की गुंजाइश को खत्म कर देता है। लेकिन कभी-कभी टेक्नॉलजी भी गच्चा दे देती है। कोई स्पष्ट नतीजा नहीं दे पाती। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन में यह देखने को मिला। भारत के स्पीड स्टार जसप्रीत बुमराह डीआरएस गंवाने के बाद काफी निराश दिखे और अंपायर से यह कहते हुए अपनी पीड़ा का इजहार किया- आपको पता है कि बल्लेबाज आउट है लेकिन टेक्नॉलजी इसे साबित नहीं कर सकती। वाकया दिल्ली टेस्ट के चौथे दिन के पहले सेशन का है। भारतीय गेंदबाजों की तरफ से 55वां ओवर फेंका जा रहा था। जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की पांचवीं गेंद जॉन कैंपबेल के पैड से जा टकराई। एलबीडब्लू की जबरदस्त अपील हुई लेकिन अंपायर ने ना में सिर हिला दिया। बुमराह ने कप्...