नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- होटल रूम में ठहरते समय हम सब यही मान लेते हैं कि हम पूरी तरह सेफ हैं, लेकिन कई बार ऐसा भी हुआ है कि किसी ने सीक्रेट कैमरा लगाकर लोगों की प्राइवेसी को नुकसान पहुंचाया है। आज के दौर में जब टेक्नोलॉजी बहुत एडवांस हो चुकी है, तो ऐसे कैमरे बेहद छोटे आकार के चलते आसानी से छुपाए जा सकते हैं। हालांकि, अगर आप कुछ आसान ट्रिक्स जानते हैं, तो सिर्फ कुछ ही मिनटों में आप ऐसे कैमरों का पता लगा सकते हैं।सबसे पहले करें कमरे का विजुअल स्कैन कमरे में एंटर करते ही एक बार हर ओर (360 डिग्री) नजर दौड़ाएं। ध्यान दें कि कहीं कोई असामान्य ऑब्जेक्ट या नई फिटिंग तो नहीं दिख रही। जैसे- दीवार पर नया पिक्चर फ्रेम, अलार्म क्लॉक, स्मोक डिटेक्टर या एयर-कंडीशनर ग्रिल वगैरह। कैमरे अक्सर इन्हीं जगहों पर छिपाए जाते हैं क्योंकि यहां से पूरा कमरा साफ दि...