औरंगाबाद, सितम्बर 6 -- दाउदनगर अखिल भारतीय मध्यदेशीय हलवाई वैश्य सभा की दाउदनगर इकाई द्वारा बाबा गणिनाथ गोविंद जी के 29वें पूजनोत्सव सह वार्षिक सम्मेलन का आयोजन सोनतटीय क्षेत्र में बाबा भूतनाथ मंदिर के समीप स्थित गणिनाथ मंदिर प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन लोजपा रा. के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. प्रकाश चंद्र ने किया। उन्होंने कहा कि यदि समाज का कोई बच्चा पढ़ना चाहता हो और आर्थिक अभाव बाधक बने तो ऐसे दो बच्चों को वे प्रत्येक वर्ष अपने स्तर से शिक्षा उपलब्ध कराएंगे। साथ ही यह घोषणा की कि यदि कोई बच्ची बीएड या डीएलएड करने की इच्छा रखेगी और क्वालीफाई करेगी, तो एक बच्ची को बीएड तथा एक बच्ची को डीएलएड में निःशुल्क प्रवेश दिलाया जाएगा। डॉ. चंद्र ने कहा कि यदि उन्हें इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व सौंपा गया तो अगली बार बाबा गणिनाथ जयंती में आने...