नई दिल्ली, जून 13 -- गर्भपात को लेकर दुनिया भर के देशों में लगातार एक बहस चल रही है, जिसमें कानूनी तौर पर इसकी इजाजत देने या फिर नहीं देने को लेकर अलग-अलग राय है। कुछ माह पहले फ्रांस ने वहां की महिलाओं को गर्भपात करवाने का संवैधानिक अधिकार दिया। वहीं, अमेरिका में जून, 2022 में, वहां के सुप्रीम कोर्ट ने रो बनाम वेड मामले को पलट दिया, जिससे राज्यों के लिए गर्भपात पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का रास्ता खुल गया। वर्तमान में वहां के 13 राज्यों में गर्भपात पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। 28 राज्यों में गर्भावधि के आधार पर गर्भपात पर प्रतिबंध है। 7 राज्य 18 सप्ताह के गर्भ या उससे पहले गर्भपात पर प्रतिबंध लगाते हैं। 21 राज्य 18 सप्ताह के बाद गर्भपात पर प्रतिबंध लगाते हैं। यह एक जग-जाहिर तथ्य है कि गर्भपात महिलाओं के प्रजनन अधिकार का महत्वपूर्ण पहलू ...