आगरा, जनवरी 13 -- ठंड का मौसम लोगों की सेहत पर प्रभाव डाल रहा है। ठंडी शीतलहर के कारण लोग सर्दी, खांसी, जुकाम, सामान्य बुखार और डायरिया से परेशान दिखाई दे रहे हैं। सोमवार को जिला अस्पताल पर 1361 मरीजों ने पहुंचकर पर्चे बनवाए। इसमें 230 बड़े एवं छोटे बच्चे सामान्य बुखार से पीड़ित मिले। जबकि 200 सांस एवं 45 डायरिया से परेशान होकर उपचार के लिए पहुंचे। कड़ाके पड़ रही सर्दी और गलन के कारण लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ी हैं। लोग सर्दी, खांसी, जुकाम सामान्य बुखार और डायरिया की चपेट में आ रहे हैं। सोमवार को चिकित्सक को दिखाने के लिए जिला अस्पताल में 1361 मरीजों ने पर्चे बनवाए। इसमें 140 बड़े एवं 90 छोटे बच्चे सामान्य बुखार से पीड़ित मिले। साथ ही 200 मरीजों की परेशानी थी। उन्हें दवाएं लिखकर ऐहतियात बरतने की सलाह चिकित्सकों ने दी। ठंड के मौ...