नई दिल्ली, अगस्त 11 -- ज्यादातर लोगों की शिकायत रहती है कि उनका फोन पहले ही तरह स्मूद नहीं रहा और स्लो हो गया है। अगर आपका भी फोन स्लो हो गया है तो घबराने की जरूरत नहीं, क्योंकि कुछ आसान से बदलावों के बाद आप उसे फिर से फास्ट और स्मूद बना सकते हैं। नीचे दिए गए तरीकों को आजमाकर आप फोन की परफॉर्मेंस बेहतर कर सकते हैं और आपको तुरंत फर्क दिखने लगेगा।स्टोरेज क्लीन करना जरूरी सबसे पहले अपने फोन के स्टोरेज की सफाई करें क्योंकि जब इंटरनल मेमोरी भर जाती है तो सिस्टम स्लो हो जाता है। फालतू फोटोज, वीडियो और बड़े फाइल्स हटाएं या क्लाउड में शिफ्ट कर दें। इसके अलावा डाउनलोड फोल्डर, वॉट्सऐप मीडिया और डुप्लीकेट फाइल्स पर नजर रखें। ऐप्स की सेटिंग्स में जाकर कैश क्लीयर करें। ध्यान रखें कि ऐप का डाटा डिलीट करने से वह लॉगआउट भी हो सकता है, इसलिए जरूरी जानकारी...