बिहारशरीफ, जुलाई 13 -- आपका चरित्र और हौसला ही आपकी असली ताकत प्रतिकूल परिस्थितियों में भी न घबराएं, सोचें और लड़ने की ताकत जुटाएं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने सीखीं आत्मरक्षा की कलाएं प्रशिक्षित छात्राओं व प्रतिभागियों ने दिखाया कौशल आर्य वीर दल का पांच दिवसीय योग एवं आत्मरक्षा प्रशिक्षण पूरा फोटो : बालिका ट्रेनिंग : बिहारशरीफ के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय परिसर में रविवार को आर्य वीरांगना संस्कार-शाला में युद्ध कौशल दिखातीं छात्राएं। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। आपका चरित्र और हौसला ही आपकी असली ताकत है। कभी भी कितना ही प्रतिकूल परिस्थिति क्यों न हो, आप बिल्कुल न घबराएं। उस समय सोचें और उससे लड़ने की ताकत जुटाएं। कभी भी यह न सोचें कि आप कमजोर हैं। आप दुर्गा हैं, काली हैं, महाकाली हैं, बस इतना याद रखें। बिहारशरीफ के कस्तू...