नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- क्या आपने कभी सोचा है कि जिस घर में आप रहते हैं, वही घर आपकी किस्मत की दिशा तय कर सकता है? अक्सर हम घर लेते समय लोकेशन, डिजाइन और बजट पर ध्यान देते हैं, लेकिन अंकशास्त्र कहता है कि घर का नंबर भी उतना ही अहम होता है। माना जाता है कि हर संख्या की अपनी एक खास ऊर्जा होती है और वही ऊर्जा घर में रहने वालों के जीवन, सोच और रिश्तों को प्रभावित करती है। अगर घर का नंबर शुभ हो, तो जीवन में तरक्की, शांति और संतुलन बना रहता है, लेकिन अगर वही नंबर अशुभ हो जाए, तो परेशानियां बिना वजह बढ़ सकती हैं।क्या वाकई घर का नंबर मायने रखता है? अंकशास्त्र के अनुसार, हर संख्या एक विशेष वाइब्रेशन लेकर चलती है। जब कोई व्यक्ति किसी घर में रहने लगता है, तो उस घर की संख्या की ऊर्जा उसके जीवन से जुड़ जाती है। यही कारण है कि कुछ घरों में रहते हुए लो...