नई दिल्ली, जनवरी 22 -- बालों से लेकर स्किन के लिए एलोवेरा जेल के ढेर सारे फायदे हैं। एलोवेरा में 75 एक्टिव कंपाउंड्स होते हैं। विटामिन, एंजाइम्स, मिनरल्स, सेपोनिन, सिलिसिलिक एसिड, अमीनो एसिड,लिगनिन। इतने सारे एक्टिव कंपाउंड्स की वजह से एलोवेरा का जेल मार्केट में खूब बिकता है। जो कि 99 प्रतिशत वाटर होता है और बाकी एक प्रतिशत में ग्लूकोमेननस, अमीनो एसिड, लिपिड्स, स्टिरॉल्स और विटामिन्स होते हैं। इतने अनगिनत फायदों की वजह से काफी सारे ब्यूटी प्रोडक्ट में भी एलोवेरा का इस्तेमाल किया जाता है। वहीं मार्केट में भी एलोवेरा जेल आसानी से मिल जाता है। जिसे स्किन से लेकर बालों पर लगाने की सलाह दी जाती है। लेकिन क्या मार्केट में पैकेट बंद एलोवेरा जल असली होते हैं। या फिर केमिकल पैक्ड होते हैं। इसका पता लगाने के लिए काफी सारे सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ने ...