बगहा, जनवरी 28 -- बेतिया।बेतिया प्रतिनिधि 77वें गणतंत्र दिवस समारोह जिले में हर्षोल्लास एवं देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। मुख्य समारोह स्थानीय महाराजा स्टेडियम में आयोजित की गई ।जहाँ स्वास्थ्य मंत्री सह-प्रभारी मंत्री मंगल पांडेय ने परेड का निरीक्षण कर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक, हर किशोर राय, जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन, डीडीसी काजले वैभव नितिन, नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। मुख्य समारोह के उपरांत समाहरणालय प्रांगण में जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह द्वारा, विकास भवन में उप विकास आयुक्त काजले वैभव नितिन द्वारा तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन द्वारा झंडोत्तोलन किया ...