फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 17 -- फर्रुखाबाद। चाइनीज मांझा पर जिला प्रशासन भले ही सख्ती कर रहा हो, लेकिन अब तो यह मांझा आनलाइन बिकने लगा है। पतंगसाजों के यहां चाइनीज मांझा पर पुलिस सख्ती अपनाए है, जिसका नतीजा यह हो रहा है कि लोग चाइनीज मांझा की बुकिंग आनलाइन कर रहे हैं। हालांकि आनलाइन बुकिंग में चाइनीज मांझा दुकान के सापेक्ष कुछ महंगा जरूर पड़ रहा है। चाइनीज मांझा की रोकथाम के लिए पुलिस कड़ाई बरत रही है। बीते दिन पुलिस ने दो लोगों को चाइनीज मांझा समेत गिरफ्तार किया था। साहबगंज चौराहा, सुतहट्टी, नवाब दिलावरजंग, रेलवे रोड और कादरीगेट समेत कई मोहल्लों में स्थित पतंग की दुकानों पर चाइनीज मांझा की रोकथाम के लिए पुलिस सख्ती किए है। सख्ती के चलते पतंग दुकानदारों ने भी चाइनीज मांझा बेचना लगभग बंद कर रखा है। चोरी-छिपे ही कुछ दुकानदार चाइनीज मांझा बेच र...