सिद्धार्थ, अक्टूबर 2 -- भनवापुर। ब्लाक क्षेत्र के डॉ.राम मनोहर लोहिया कन्या इंटर कालेज सिरसिया में बुधवार को वित्तविहीन शिक्षक महासभा के वैनर तले बैठक आयोजित की गई। जिलाध्यक्ष श्याम नंदन शुक्ल ने कहा कि सभी शिक्षक अपनी आनलाइन उपस्थिति अवश्य दर्ज कराएं। आगामी विधान परिषद के चुनाव को देखते हुए अधिक से अधिक शिक्षकों को मतदाता बनाएं। जिलाध्यक्ष ने बताया कि मतदाता सूची में नाम शामिल करने की प्रक्रिया 30 सितंबर से आरंभ हो चुकी है। फार्म भरवाने के लिए सभी प्रधानाचार्य पात्र शिक्षकों को प्रेरित करें। हमारा संगठन पूरे प्रदेश में सक्रिय है। सभी शिक्षकों को जीवकोपार्जन के लिए सरकार मासिक मानदेय निर्धारित करने का केवल आश्वासन ही दे रही है। हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। इस दौरान शिवकरन, रघुनाथ प्रसाद शर्मा, नीलम श्रीवास्तव, आनंद शंकर पाण्डेय, नवनीत श्रीव...