रामगढ़, जून 7 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। गोला रोड राधा कृष्ण कॉलोनी में आनंद साईं दरबार कमेटी की बैठक नंदकिशोर गुप्ता की अध्यक्षता और मनोज मंडल के संचालन में हुई। बैठक में मुख्य रूप से अमित कुमार सिन्हा उपस्थित हुए। बैठक में अमित कुमार सिन्हा ने बताया कि आनंद साईं दरबार का 15 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके तहत तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 24 जून को अपराह्न 3 बजे मंदिर परिसर से पालकी यात्रा निकाली जाएगी। पालकी यात्रा के लिए आनंद साईं दरबार कमेटी की ओर से विभिन्न व्यवस्थाओ के लिए अलग अलग लोगों को जिम्मेवारी दी गई है। बताया गया की स्थापना दिवस के दूसरे दिन 25 जून को पूजन और तीसरे दिन 26 जून को भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे और प्रसाद ग्रहण करेंगे। बैठक में अधिवक्ता आनंद ...