पाकुड़, जून 10 -- पाकुड़ जिले के अमड़ापाड़ा थाना में पदस्थापित आरक्षी विपिन पाठक को बंगाल के सूती थाना पुलिस ने पाकुड़ निवासी आनंद राज की हत्या मामले में गिरफ्तार कर लिया है। विपिन पाठक के गिरफ्तारी की पुष्टि पाकुड़ पुलिस ने भी की है। पाकुड़ पुलिस का कहना है कि आरक्षी को यहां से गिरफ्तार नहीं किया गया है, उसे पूछताछ के लिए बंगाल पुलिस बुलायी थी। पूछताछ के क्रम में ही उसे वहां गिरफ्तार किया गया है। जबकि सूत्रों की मानें तो विपिन पाठक को मुफस्सिल क्षेत्र में बकरीद पर ड्यूटी पर लगाया था। इसी क्रम में पाकुड़ से ही विपिन की गिरफ्तारी हुई है। सूत्रों की मानें तो बंगाल पुलिस ने जो मीडिया को जानकारी दी है उसके अनुसार विपिन पाठक ही 14 मई की रात पाकुड़ से अपने चार पहिया वाहन में बंगाल लेकर गया था। बंगाल पहुंचने पर विपिन ने अपने सहयोगी अबु सुफियान को...