आरा, जून 11 -- पूर्व आईपीएस अफसर आनंद मिश्रा के जन सुराज पार्टी से अलग होने की अटकलें जोरों पर है। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने अब इस मुद्दे पर सफाई दी है। पीके ने बुधवार को कहा कि आनंद मिश्रा ने अभी तक जन सुराज पार्टी नहीं छोड़ी है। हालांकि, वे पहले जन सुराज के युवा अध्यक्ष के पद पर थे, जो उन्होंने छोड़ दिया है। अब वे पार्टी में सक्रिय रूप से नहीं हैं। पीके ने बताया कि आनंद मिश्रा अपने लिए कुछ करना चाहते हैं, पिछले दिनों वे गुवाहाटी (असम) भी गए थे। आरा में बुधवार को मीडिया से बातचीत में प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज पार्टी को आनंद मिश्रा या किसी एक व्यक्ति ने नहीं बनाया है। इसे पीके ने भी नहीं बनाया है। अगर कल प्रशांत किशोर भी पार्टी को छोड़ दे तो जन सुराज खत्म नहीं होगी। उन्होंने कहा कि जन सुराज एक सोच है, हर वो शख्स जो बिहा...