पलामू, जनवरी 27 -- मेदिनीनगर। नगर निगम क्षेत्र के नई मोहल्ला आनन्दमार्ग स्कूल सह जागृति में पलामू भुक्ति के तत्वावधान में 24 घंटे का अखंड कीर्तन आयोजन किया गया है। यह आध्यात्मिक आयोजन अष्टाक्षरी सिद्ध महामंत्र बाबा नाम केवलम के सतत कीर्तन द्वारा संपूर्ण सृष्टि की मंगल कामना को समर्पित रहेगा। भुक्ति प्रधान मधेश्वर ने बताया कि इस अखंड कीर्तन में बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल एवं उड़ीसा से सैकड़ों आनन्दमार्गी साधक-साधिकाएं भाग लेंगे। विभिन्न राज्यों से श्रद्धालुओं की सहभागिता से यह आयोजन अंतरराज्यीय आध्यात्मिक संगम का स्वरूप लेगा। आयोजन का उद्देश्य मानवता, शांति, सद्भाव और सार्वभौमिक कल्याण की भावना को सुदृढ़ करना है। समिति ने सभी श्रद्धालुओं से सपरिवार उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...