रामपुर, अगस्त 28 -- रामपुर। आनंद कॉन्वेंट स्कूल में बुधवार को गणेश चतुर्थी का उत्सव बहुत धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के संस्थापक परमानंद प्रकाश सक्सेना और विद्यालय की प्रधानाचार्या आभा सक्सेना ने भगवान श्री गणपति के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर उत्सव का शुभारंभ किया। भगवान गणेश के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भगवान गणपति की रुई मिट्टी तथा गिले से सुंदर-सुंदर प्रतिमाएं बनाई तथा गणेश जी के जीवन पर अपने विचार प्रकट किये। विद्यालय की शिक्षिका माधवी रस्तोगी ने भगवान गणेश जी के जीवन से संबंधित महत्वपूर्ण कथाओं का वर्णन किया तथा भगवान गणेश के महत्व से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...