अमरोहा, जनवरी 17 -- गजरौला, (अमरोहा) संवाददाता। आनंदा मिल्क प्लांट में इनकम टैक्स टीम की जांच शुक्रवार को भी लगातार दूसरे दिन भी जारी रही। विभागीय टीमें प्लांट में जरूरी रिकार्ड खंगाल रही हैं। कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है। वहीं कुछ फाइलों को भी टीम ने जब्त किया है। जानकारी के अनुसार शहर में दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे किनारे संचालित आनंदा मिल्क प्लांट में गुरुवार तड़के करीब पांच बजे आठ कारों में सवार होकर इनकम टैक्स विभाग की टीम पहुंची थी। टीम गाजियाबाद की बताई जा रही है। टीम ने सबसे पहले मेन गेट की सुरक्षा बढ़ाई और फिर वहां तैनात सिक्योरिटी गार्ड के फोन जब्त कर लिए। प्लांट पर तैनात अन्य सभी अधिकारी-कर्मचारियों के फोन भी जब्त कर लिए गए। किसी के भी प्लांट से बाहर जाने पर रोक लगा दी। टीम ने प्लांट में मौजूद रिकार्ड चेक करना शुरू कर दिय...