चक्रधरपुर, दिसम्बर 17 -- आनंदपुर, संवाददाता। आनंदपुर प्रखंड के झाड़बेड़ा पंचायत अंतर्गत चौड़ारप्पा चौक से बुंमदा तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत प्रस्तावित सुदृढ़ीकरण (मरम्मती) कार्य अब तक शुरू नहीं होने पर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। आरईईओ विभाग चक्रधरपुर के एसडीओ दुर्गा सोरेन ने संबंधित संवेदक जितेंद्र प्रसाद को एक सप्ताह के भीतर सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ करने और ह्यूमपाइप पुलिया में बही मिट्टी भरने का निर्देश दिया है। तय समयसीमा में कार्य शुरू नहीं होने पर संवेदक को ब्लैकलिस्ट करने की चेतावनी दी गई है। जानकारी के अनुसार बीते अगस्त माह में हुई भारी बारिश के दौरान निर्मित ह्यूमपाइप पुलिया के बीच की मिट्टी नाले में बह गई थी, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद पिछले लंबे समय से मरम्मत...