पटना, सितम्बर 13 -- नल-जल योजना के घोटाले में बिहटा के आनंदपुर पंचायत की मुखिया के पति संजय कुमार और वार्ड सदस्य शंभू कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों पर पांच लाख रुपये के घोटाले का आरोप है। इस संबंध में आनंदपुर पंचायत सचिव दीपक कुमार की शिकायत पर वर्ष 2024 में मुखिया पति समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। फिलहाल वार्ड सचिव अमरनाथ सिंह फरार चल रहा है। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है। एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि आनंदपुर पंचायत सचिव दीपक कुमार ने नल-जल योजने में गबन करने की शिकायत बिहटा थाने में की थी। उन्होंने पुलिस को बताया था कि बिना काम कराए फर्जी दस्तावेज के आधार पर आनंदपुर पंचायत की वर्तमान मुखिया के पति संजय कुमार, वार्ड सदस्य शंभू कुमार और वार्ड सचिव अमरनाथ सिंह ने पांच लाख रुपये हड़प लिये। जांच के बाद...