बांका, दिसम्बर 28 -- चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि आनंदपुर थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने ग्राम सतभैया में छापामारी कर 10 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद की, जबकि मौके से 120 किलोग्राम जावा महुआ एवं एक भट्टी को विनष्ट किया गया। इस कार्रवाई के दौरान अवैध शराब निर्माण में संलिप्त किशुन राय (उम्र 60 वर्ष), पिता-बीजों राय, निवासी ग्राम सतभैया, थाना आनंदपुर, जिला बांका को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है। थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब के निर्माण, भंडारण और बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार सख्त कदम उठा रही है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अवैध शराब...