चक्रधरपुर, दिसम्बर 19 -- आनंदपुर। आनंदपुर प्रखंड के बेड़ाकेंदुदा पंचायत अंतर्गत सायदा गांव में लंबे समय से लंबित पक्की सड़क की मांग को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिला और संयुक्त हस्ताक्षरित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन ग्राम मुंडा विष्णु सिंह, ग्राम प्रधान सिबलन तोपनो, ग्राम सचिव बिलसन कंडूलना एवं पंचायत मुखिया अनिल नायक के नेतृत्व में सौंपा गया। सुशील डांग की अगुवाई में सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण की मांग की गई। प्रतिनिधिमंडल ने डूमिरता मुख्य सड़क से सायदा गांव तक लगभग पांच किलोमीटर लंबी पक्की सड़क के निर्माण की आवश्यकता बताई। साथ ही गांव के प्राथमिक विद्यालय में जलमीनार निर्माण की भी मांग रखी गई, ताकि पेयजल की समस्या से निजात मिल सके।ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के अभाव में आ...