हल्द्वानी, जून 6 -- हल्द्वानी। शीशमहल स्थित रामलीला मैदान के सभागार में शुक्रवार को एक चर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वैश्विक शिव शिष्य परिवार मुख्य कार्यालय रांची (झारखंड) से आईं अनुनिता आनंद ने शिव जन-जन के गुरु हैं विषय पर सारगर्भित विचार रखे। उन्होंने कहा कि भगवान शिव को शास्त्रों में आदिगुरु और जगतगुरु कहा गया है और कोई भी व्यक्ति उन्हें अपना गुरु बना सकता है। इस आयोजन में करीब 200 श्रद्धालुओं ने भाग लिया और शिवत्व पर विचारों को सुना। चर्चा में आरबी लाल, डॉ. पीके करण, सतीश, धर्मेंद्र, हरिश्चंद्र पांडे, दयानंद तिवारी, पीतांबर और चंद्र शेखर सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...