रिषिकेष, सितम्बर 5 -- शीशमझाड़ी स्थित एक होटल में शुक्रवार को आयोजित शिविर में साधकों को साधना के माध्यम से तनाव मुक्त रहने का अभ्यास कराया गया। साथ ही साधकों को शरीर के भीतर के च्रकों से भी अवगत कराया गया। शिव शक्ति गुरुगोरनाथ धुना धाम दिल्ली के संचालक डॉ. मदननाथ ने बताया कि ऋषिकेश में उनका यह पहला शिविर है। ऑनलाइन माध्यम से भी लोगों को आध्यात्म और साधना के माध्यम से स्वस्थ्य रहने का अभ्यास कराया जा रहा है। यह शिविर शुक्रवार और शनिवार को सुबह छह से शाम छह बजे तक संचालित किया जा रहा है, जबकि रविवार को सुबह छह से 11 बजे तक इसका आयोजन होगा। डॉ. ऊषा किरण ने बताया कि शिविर में लोगों का यह बताया जा रहा है कि उनके भीतर ही परमात्मा है। बस उसे पहचाने की आवश्यकता है। इसके लिए ही आध्यात्म साधना शिविर लगाया जा रहा है, जिसमें साधकों को मुफ्त प्रवेश क...