मुरादाबाद, अक्टूबर 3 -- पापंकुशा एकादशी पर थाना नागफनी स्थित बाबा झारखंडी के मंदिर में एकादशी संकीर्तन किया गया। इसमें कथा व्यास धीरशांत दास ने कहा संकीर्तन का उद्देश्य श्रद्धालुओं को कथा का महातम और हरिनाम संकीर्तन का आध्यात्मिक अमृत पान कराना है। उन्होंने बताया श्री कृष्ण की कृपा भक्तों के संग से शुरू हांती है और उसका दूसरा पड़ाव मन की पवित्रता है। पहली चीज संग और दूसरी चीज मन होता है। उन्होंने बताया अपने घर में धर्म को शुरू करना होता है तो मुख से शुद्ध करना होगा। व्यवस्था में मदन माहन शर्मा, इंद्रजीत शर्मा, नरेंद्र सुमन, सुधा शर्मा, सपना चौधरी, सुनीता रानी, मुनिया देवी, माधव, कांता रानी देवी दास, महालक्ष्मी देवी दास आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...