हरिद्वार, अगस्त 22 -- हरिद्वार। डीएम मयूर दीक्षित जैसे ही मेला अस्पताल से बाहर निकले तो देखा कि मेला अस्पताल से लेकर ब्लड बैंक तक सड़क पर अतिक्रमण पसरे अतिक्रमण को देख खफा हो गए। अस्पताल के बाहर सड़क पर रखकर बेची जा रही ईंट को देखकर उन्होंने सभी ईंट को जब्त कर विकास कार्यों में लगाने के निर्देश दिए। डीएम ने तत्काल नगर स्वास्थ्य अधिकारी को उक्त अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस अतिक्रमण के कारण मरीज को लाने ले जाने वाली एंबुलेंस को भी दिक्कत होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...