गोड्डा, जनवरी 23 -- तस्वीर 05 में रानीडीह के मदरसा रशीदिया में पुरस्कार वितरण गोडडा प्रतिनिधि गोड्डा के रानीडीह स्थित दारुल उलूम मदरसा रशीदिया अहमद नगर में उत्साह और उमंग के साथ छात्रों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया । यह पुरस्कार एक इनामी प्रतियोगिता आयोजित कर सफल प्रतियोगी छात्रों के बीच समारोह में पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हाजी इकरारूल हसन ने अपने संबोधन में कहा कि आधुनिक शिक्षा वक्त की अहम ज़रूरत है । यह हमें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करती है। हमें नई तकनीकों, ज्ञान और कौशल से लैस करती है जिससे छात्रों को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। समारोह की अध्यक्षता कारी मुश्ताक कर रहे थे जबकि मदरसा के संचालक मौलाना मंसूर कारी निसार सहित अतिथि कारी मंजूर, कारी सनाउल्लाह करी साबा...