सीतामढ़ी, दिसम्बर 25 -- सीतामढ़ी। साल 2025 शहरवासियों के लिए कई यादगार सौगातें लेकर आया, जिनमें सबसे खास और स्थायी उपहार के रुप में आधुनिक नगर उद्यान सामने आया। वन विभाग की ओर से करीब 7 करोड़ रुपये की लागत से नगर उद्यान का व्यापक जीर्णोद्धार कर इसे अत्याधुनिक स्वरुप में विकसित किया गया। यह उद्यान न केवल शहर की सुंदरता बढ़ा रहा है, बल्कि लोगों के जीवन में सुकून, स्वास्थ्य और मनोरंजन का नया केंद्र भी बन गया है। करीब 28 हजार 700 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में विकसित यह नगर उद्यान अब पुराने स्वरुप से पूरी तरह अलग पहचान बना चुका है। उद्यान में टेंपल गार्डन, आकर्षक पोखरा, ओपन एयर बैठने की व्यवस्था, चिल्ड्रन पार्क, फाउंटेन वॉटरफॉल एरिया, वर्टिकल गार्डन, हर्बल पार्क, विशिष्ट बगीचे, हरियाली से आच्छादित पाथवे, शुद्ध पेयजल सुविधा और स्वच्छ शौचालय जैसी आधुन...