बगहा, सितम्बर 17 -- बैरिया /श्रीनगर,एसं। प्रखंड कृषि कार्यालय परिसर में मंगलवार दोपहर आत्मा पश्चिमी चंपारण की ओर से किसान गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से किसान पहुंचे। गोष्ठी का शुभारंभ नौतन विधानसभा के विधायक नारायण प्रसाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी कर्मजीत राम और भाजपा के जिला महामंत्री शैलेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर इस किसान गोष्ठी का शुभारंभ किया। मौके पर वैज्ञानिक रोहित कुमार, प्रभारी कृषि पदाधिकारी सुशील पांडेय ,कृषि समन्वयक मनीष कुमार, एटीएम चंदन कुमार और आत्मा योजना के अप्पू राजा सहित कई कृषि कर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...