बिजनौर, जनवरी 21 -- सीएसएसडी एवं लॉन्ड्री विभाग की आधुनिक ऑटोमैटिक मशीनों के संचालन के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। महात्मा विदुर स्वशासी राज्य चिकित्सालय, बिजनौर में बुधवार को सीएसएसडी एवं लॉन्ड्री विभाग में स्थापित नवीन एवं अत्याधुनिक ऑटोमैटिक मशीनों के संचालन को लेकर एक विस्तृत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम अस्पताल की प्रधानाचार्या डॉ. उर्मिला कार्या की मौजूदगी में संपन्न हुआ। नोडल अधिकारी डॉ. कृति गुप्ता उपस्थित रहीं। संपूर्ण प्रशिक्षण प्रक्रिया की निगरानी अस्पताल प्रशासक डॉ. शोभिता एवं डॉ. निखिल द्वारा की गई। प्रशिक्षण के दौरान अस्पताल के कर्मचारियों एवं तकनीकी स्टाफ को मशीनों के सुरक्षित, सही एवं प्रभावी संचालन की विस्तृत जानकारी दी गई। मशीनों की कार्यप्रणाली को डेमो के माध्यम ...