कटिहार, दिसम्बर 19 -- कटिहार, एक संवाददाता। अल-करीम विश्वविद्यालय, कटिहार परिसर में छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को बेहतर व गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है। विश्वविद्यालय में नवनिर्मित सेंट्रल मेस का उद्घाटन कुलाधिपति डॉ. अहमद अशफाक करीम ने किया। तीन मंजिला इस आधुनिक मेस में एक साथ लगभग 1400 लोग भोजन कर सकेंगे। नवीनतम सुविधाओं से सुसज्जित इस मेस के किचन में स्वच्छता और स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा गया है। अत्याधुनिक उपकरणों से लैस किचन में मिठाई और बेकरी से जुड़े सभी खाद्य पदार्थ भी तैयार किए जाएंगे। तीनों तल पर बने डाइनिंग एरिया खुले-खुले, व्यवस्थित और आधुनिक फर्नीचर से सजे हैं। हर तल पर बड़े एलईडी स्क्रीन लगाए गए हैं, जिन पर मेस से संबंधित जानकारी और दिनभर का मेनू प्रदर्शित किया जाएगा। विश्वविद्या...